तीन की जगह एक MCD क्यों? बीजेपी की मंशा क्या?
दिल्ली में MCD चुनाव टाल दिये गये । तीन की जगह एक MCD, क्यों ? आख़िर बीजेपी की मंशा क्या है ? क्यों केजरीवाल कह रहे हैं कि वो राजनीति छोड़ देंगे ? क्या पंजाब की जीत के साथ ही मोदी ने केजरीवाल को फिर निशाने पर ले लिया है ? क्या वो केजरीवाल की राजनीति ख़त्म करना चाहते हैं ?