सिद्धार्थ वरदराजन-करण थापर पर देशद्रोह! The Wire क्यों निशाने पर?
The Wire फिर विवादों में! असम पुलिस ने संपादक सिद्धार्थ वरदराजन और करण थापर पर देशद्रोह का केस दर्ज किया। सवाल उठ रहे हैं—क्या यह सचमुच राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है या फिर सरकार की आलोचना करने वाली पत्रकारिता को चुप कराने की कोशिश? इस वीडियो में हम प्रेस की आज़ादी और लोकतंत्र पर इसके असर पर चर्चा करेंगे।