यूपी के औरैया में ऐक्सीडेंट में एक साथ 24 प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की सूचना है और पंद्रह अस्पताल में जीवन मृत्यु की लड़ाई लड़ रहे हैं , औरंगाबाद में सोलह मज़दूरों को मालगाड़ी द्वारा कुचल कर मार दिये जाने की दुर्घटना के तुरंत बाद यह हादसा हुआ है । इसके अलावा लाकडाउन की घोषणा के बाद विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में रोज़ाना तमाम मज़दूरों की बलि चढ़ रही है । देश स्तब्ध है कि उन्नीस हज़ार रेलों के रोज़ संचालन की क्षमता के बावजूद सरकार कुंभकर्ण हो चुकी है।