"मिशन: इम्पॉसिबल 8" में टॉम क्रूज़ ने अपनी दमदार सबमरीन स्टंट्स और ज़बरदस्त एक्शन से सभी को चौंका दिया। बिना बॉडी डबल के खुद स्टंट करने वाले क्रूज़ ने एक बार फिर साबित किया कि वो एक्शन के असली बादशाह हैं। शानदार सिनेमैटोग्राफी और उनकी करिश्माई एक्टिंग इस फिल्म को फ्रेंचाइज़ी का यादगार हिस्सा बनाती हैं।