क्या राहुल की चुनौती से असहज हैं मोदी?
मानसून सत्र का अंत ड्रामे से भरा रहा। स्पीकर की चाय पार्टी का विपक्ष ने बहिष्कार किया और संसद में गूंजे नारे – "वोट चोर गद्दी छोड़।" पीएम मोदी ने भाषण में राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा। बड़ा सवाल—क्या मोदी राहुल की आलोचनाओं से असहज हैं? इस बहस में जानिए संसद के इस टकराव का असली मतलब।