क्यों यूपी में BJP की जीत बाकी जीत से ज़्यादा अहम
बीजेपी की जीत और अखिलेश की हार में क्या छिपी है नई बीजेपी के लक्षण ? क्यों यूपी में बीजेपी की जीत बाकी जीत से ज़्यादा अहम है और क्यों ये जीत भारतीय राजनीति में नया अध्याय लिख रही है ? और क्यों अखिलेश हार गये ? आशुतोष ने THE NEW BJP के लेखक नलिन मेहता से लंबी बातचीत की !