घोषणापत्र के मंच से नीतीश कुमार की बग़ावत?
एनडीए के घोषणापत्र के दिन बिहार की सियासत में बवाल मच गया। नीतीश कुमार बिना बोले मंच से उतर गए और सम्राट चौधरी ने अकेले वादे गिना दिए। पीएम मोदी की रैली से दूरी ने गठबंधन में दरार के संकेत दे दिए हैं। क्या बिहार में एनडीए की एकता टूटने वाली है? आशुतोष बता रहे हैं - बिहार की बदलती हवा का सच।