INDIA बनना देश की राजनीति के लिये कितनी बड़ी घटना है ? क्या INDIA बनना ही काफ़ी है ? क्या बीजेपी में इसकी वजह से कोई परेशानी है ? क्यों मणिपुर की घटना देश के लिये एक खतरनाक संकेत है ? आशुतोष ने इन मुद्दों पर देश के जान माने बुद्धिजीवी और पूर्व सांसद पवन के वर्मा से बात की
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।