पाकिस्तान-सऊदी के रक्षा समझौते से भारत को कितना ख़तरा?
सऊदी अरब और पाकिस्तान ने रियाद में रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत किसी एक पर हमला दोनों पर माना जाएगा। भारत ने संयमित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पुरानी व्यवस्था का औपचारिक रूप है। ऑपरेशन सिंदूर, आतंकी हमला और बिगड़ते भारत-पाक रिश्तों के बीच यह समझौता अहम है।