नया जुमला है बीस लाख करोड़
- वीडियो
- |
- |
- 15 May, 2020
सरकार के भारी लवाजमे, टीवी चैनलों और आईटी सेल के कंठफाड़ उद्घोष और बीजेपी की पूरी मशीन की क़दमताल के बावजूद नये पैकेज का असर फुस्स है । किसी स्टेकहोल्डर में कोई जोश नहीं । मज़दूर सड़कों पर हैं या बैरीकेड्स पर पुलिस से मुक़ाबले में । किसान ख़ामोश । नौकरीपेशा कन्फ्यूज और व्यापारी मौन ।विशेषज्ञों ने तो इसे सिरे से ख़ारिज कर दिया । ऐसा क्यों हुआ इसे विस्तार से समझा रहे हैं रिटायर्ड IAS राजू शर्मा शीतल पी सिंह के सवालों के जवाब में।