गुजरात में मोदी को इतनी मेहनत की ज़रूरत क्यों?
मध्य गुजरात में बीजेपी मज़बूत है । फिर भी मोदी ने पूरी ताक़त लगा दी ? क्यों ? किस बात का डर है ? कैसा रहेगा आप का प्रदर्शन और कांग्रेस क्या कर पायेगी ? आशुतोष ने कार्तिकेय बत्रा से बात की और जाना पूरे इलाक़े की राजनीति ?