गुजरात चुनाव के पहले दौर का मतदान। और देश भर के चैनलों में धूम मचा रहा है प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो। पचास किलोमीटर लंबी रैली का दावा क्यों? आखिर क्यों इतना ज़ोर लगा रही है बीजेपी? और क्यों मैदान में उतरे हैं खुद पी एम मोदी? आलोक जोशी के साथ वरिष्ठ पत्रकार मयूर मेहता, निधीश त्यागी और सतीश के सिंह।