योगी बनाम शंकराचार्य: असली खेल दिल्ली-महाराष्ट्र का?
योगी आदित्यनाथ और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के टकराव के पीछे असली खिलाड़ी कौन हैं? क्या साधु-संतों को आगे कर दिल्ली और महाराष्ट्र से योगी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जा रही है? वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष बता रहे हैं कि यह लड़ाई शंकराचार्य की नहीं, बल्कि योगी को ‘हिंदू विरोधी’ साबित करने का सुनियोजित खेल है।