पंजाब लोकल चुनाव में बीजेपी साफ। तीन राज्यों में 40 सीटों पर नुकसान का डर। डैमेज कंट्रोल कर पायेगी बीजेपी? आशुतोष के साथ चर्चा में सतनाम मानक, शेष नारायण सिंह, सतीश के सिंह, शीतल पी सिंह।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।