पुतिन डिनर में राहुल-खड़गे OUT! क्या मोदी का तानाशाही की ओर कदम?
पुतिन के स्टेट डिनर से बाहर रखे गए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे-क्या ये लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है? क्या मोदी सरकार विपक्ष को दरकिनार कर एक खतरनाक परंपरा शुरू कर रही है? ‘Ashutosh Ki Paini Nazar’ में वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष बताते हैं कि मोदी सरकार, RSS की सोच और लोकतांत्रिक मूल्यों के बीच क्या चल रहा है, और दुनिया इस संकेत को कैसे देख रही है।