भागवत ने हिंदुत्ववादियों की उग्रता को सही ठहराया?
मोहन भागवत मुसलमानों के बग़ैर हिंदुत्व को अधूरा बता रहे थे । अब कह रहे हैं कि एक हज़ार साल का युद्ध है । मुसलमान अपने को श्रेष्ठ न समझे । यहाँ रहना चाहे, तो रहे । क्यों वो हिंदुत्ववादियों की उग्रता को सही ठहरा रहे हैं ? क्या वो 2024 में मोदी की जीत का रास्ता तैयार कर रहे हैं ?