भारत ने चिनाब नदी पर सलाल और बगलिहार बांध के गेट बंद कर पाकिस्तान को पानी रोका, जिससे नदी सूख गई। किशनगंगा बांध के गेट बंद करने की योजना है। सिंधु जल संधि निलंबित होने से भारत ने जलाशय सफाई और नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए। पाकिस्तान ने इसे युद्ध कार्य बताकर शिकायत की धमकी दी। इससे पाकिस्तान की कृषि, बिजली, और पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी।