क्या मोदी अब शरद पवार और ठाकरे को तोड़ने में जुटे?
क्या मोदी अब शरद पवार और उद्धव ठाकरे को भी तोड़ने में जुट गए हैं? अजित पवार की उनके साथ मीटिंग का मक़सद क्या हो सकता है? क्या शरद पवार या उद्धव ठाकरे मोदी के साथ जाएंगे और जाएंगे तो किसलिए? क्या मोदी उद्धव को फिर से मुख्यमंत्री बना सकते हैं? क्या शिंदे का पत्ता साफ़ होना तय है? अगर पवार और उद्धव पाला बदलेंगे तो विपक्षी गठबंधन इंडिया को कितना बड़ा झटका लग सकता है?