चुनाव आयोग पर भरोसे में आई तेज़ गिरावट!
CSDS-लोकनीति के हालिया सर्वे से पता चला है कि चुनाव आयोग पर जनता का भरोसा घट रहा है। बिहार में SIR अभियान के बाद खासकर गरीब तबकों में नाराज़गी बढ़ी है। छह राज्यों से मिले आंकड़े बताते हैं कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर लोगों में संदेह गहराता जा रहा है।