ज्ञानेश कुमार की स्पीड पर सवाल: क्या BLO की जान की कोई कीमत नहीं?
ज्ञानेश कुमार की जल्दबाज़ी में चल रहा SIR अभियान अब सिस्टम पर सबसे बड़ा सवाल है—क्या BLOs की मौतों के लिए चुनाव आयोग की नीतियाँ ज़िम्मेदार हैं? 22 दिनों में 7 राज्यों में 25 मौतें… विपक्ष इसे Systematic Institutional Murder बता रहा है। आशुतोष की पैनी नज़र में—SIR का दबाव, EC का इरादा, ज्ञानेश कुमार की भूमिका, और इस पूरे संकट के पीछे की असली कहानी की गहरी पड़ताल।