अडानी कांड: मोदी सरकार जाँच क्यों नहीं चाहती है?
मोदी सरकार अडानी कांड की जाँच क्यों नहीं करवाना चाहती है? क्या वह अडानी को बचाने के लिए जाँच से मुकर रही है? क्या वह डरी हुई है कि जाँच से और भी घोटाले सामने आ सकते हैं? बीजेपी और संघ परिवार विपक्षी दलों को बदनाम करने में क्यों लगे हुए हैं?