अधीर रंजन चौधरी के बयान पर बीजेपी का हंगामा । सोनिया गांधी और स्मृति में तकरार । सोनिया ने कहाँ Don’t talk to me ! सोनिया को घेरकर हेकल किया गया । क्यों हैं सत्ता और विपक्ष में इतनी तल्ख़ी ? एक दूसरे के प्रति कोई सम्मान क्यों नहीं है ? आशुतोष के साथ चर्चा में जावेद अंसारी, गौतम लाहिड़ी, विजय त्रिवेदी, प्रिया सहगल और दीपक शर्मा ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।