क्यों RSS सुभाष चंद्र बोस को अपनाना चाहता है?
इतिहास का एक कटु सत्य। क्यों आरएसएस सुभाष बोस को अपनाना चाहता है जबकि जब बोस ने आज़ाद हिंद फ़ौज बनाई थी एक भी आरएसएस का आदमी उनकी सेना में शामिल नहीं हुआ। उल्टे सावरकर ने अंग्रेजों का साथ दिया और उनकी सेना में शामिल होने के लिये कैंप लगाये । आशुतोष के साथ चर्चा में प्रो शमशुल इस्लाम ।