कौन है सुदन गुरुंग ?
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ युवाओं का Gen Z Protest भड़क उठा। इस आंदोलन का नेतृत्व 36 साल के एक्टिविस्ट सुदन गुरुंग कर रहे हैं, जिन्होंने “हामी नेपाल” के माध्यम से हजारों छात्रों को भ्रष्टाचार और दमन के खिलाफ जोड़ा। काठमांडू में हुई गोलीबारी में कई लोग मारे गए, जिससे प्रदर्शन तेज़ हो गया।