इलेक्टोरल बांड पर फँस गई मोदी सरकार । सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को लगाई फटकार । समय सीमा बढ़ाने से किया इनंकार । कहा 24 घंटे में दे सारी जानकारी । अब क्या होगे कई सफ़ेदपोश बेनक़ाब ? क्या सरकार की होगी भारी किरकिरी ? क्या चुनाव पर पड़ेगा असर ? आशुतोष के साथ राकेश सिन्हा, यशोवर्धन आजाद, दिनेश द्विवेदी, शरद गुप्ता और फ़िरदौस मिर्ज़ा ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।