सुप्रीम कोर्ट में उद्धव ठाकरे को नहीं मिली राहत । डिप्टी स्पीकर के फ़ैसला लेने पर 12 तक रोक । फ़्लोर टेस्ट पर कोई पाबंदी नहीं । ऐसे में क्या बच पायेगी ठाकरे सरकार ? क्या और क्यों नहीं माँग कर रही है बीजेपी फ़्लोर टेस्ट की ? आशुतोष के साथ चर्चा में फ़िरदौस मिर्ज़ा, राकेश सिन्हा, तुलसी दास भोइटे, संदीप सोनवलकर और वाहिद अली खान ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।