loader
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो का ग्रैब।

उदयपुर में दर्जी की हत्या से तनाव, कर्फ्यू; दो गिरफ़्तार

राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े एक दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद तनाव फैल गया है। जिले के कुछ हिस्से में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दुकानें बंद कर दी गई हैं। जिले में इंटरनेट को फ़िलहाल 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अलर्ट पर है। क़रीब 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी उदयपुर भेजे जा रहे हैं। इस हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति की अपील की है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो या पोस्ट नहीं करने की हिदायत दी है।

मुख्यमंत्री ने हत्या की निंदा की है और भरोसा दिया है कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि इस घटना से जुड़े वीडियो को साझा कर माहौल को ख़राब नहीं करें। गहलोत ने कहा, 'मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।'

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में घटना दिलदहलाने वाली जान पड़ती है। एक अन्य वीडियो में कथित तौर पर आरोपी कट्टरपंथी विचारों से प्रभावित जान पड़ते हैं। हत्या जाहिर तौर पर दो समुदायों के भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई है। कहा जा रहा है कि भड़काऊ पोस्ट को लेकर दर्जी आरोपी था और पुलिस ने उससे पूछताछ भी की थी। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि उस पोस्ट को लेकर दर्जी को कुछ संगठनों ने धमकी भी दी थी। कहा जा रहा है कि दर्जी की वह पोस्ट बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में थी जिन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। 

ताज़ा ख़बरें

उदयपुर से ही आने वाले विपक्ष के नेता, पूर्व गृह मंत्री और राज्य में बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि उन्होंने घटना को लेकर सीएम से बात की है। कटारिया ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक से बात की है और कहा है कि गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए ताकि गुस्सा शांत हो सके।'

पुलिस ने कहा है कि उन्होंने कथित हत्यारों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश की जा रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'एक जघन्य हत्या की गई है और घटना की गहन जांच की जाएगी। कुछ आरोपियों की पहचान की गई है। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। हम उस वीडियो पर कार्रवाई करेंगे जिसमें लोगों ने कृत्य को अंजाम देने का दावा किया है।'

udaipur tailor murdered for social media posts cm appeals for peace - Satya Hindi
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हत्या का दावा किया गया है।
राजस्थान से और ख़बरें

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उदयपुर में क्रूर हत्या की निंदा की है और सरकार से मांग की है कि मुजरिमों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दो आरोपियों को एक हत्या को अंजाम देने का दावा करते सुना जा सकता है। उस वीडियो में दोनों आरोपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी देते सुने जा सकते हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें