तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: ‘हर घर सरकारी नौकरी’
तेजस्वी यादव ने बिहार में 'जश्न-ए-बिहार' का ऐलान करते हुए हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा किया। 20 दिन में कानून और 20 महीनों में नौकरी देने का दावा, मोदी-नीतीश सरकार पर हमला और चुनावी रणनीति का नया फॉर्मूला- वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार ने 'बेबाक मुकेश' में इसका पूरा चुनावी गणित और संभावित परिणाम समझाये।