क्या ट्रंप ने कोई बहुत बड़ी गलती की है? 90-दिवसीय टैरिफ रोक के पीछे की सच्चाई क्या है? इस एपिसोड में, आशुतोष चीन मामलों के अनुभवी संवाददाता अतुल अनेजा के साथ यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि टैरिफ पर 90-दिवसीय रोक लगाने के ट्रंप के आश्चर्यजनक फैसले के पीछे वास्तव में क्या चल रहा है। क्या यह एक रणनीतिक कदम है, या यह नीतिगत चूक की चुपचाप स्वीकारोक्ति है?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।