क्या मोदी की विदेश नीति अमेरिका-चीन के बीच फँसी?
इस एपिसोड में सुनिए सच पर चर्चा—क्या मोदी सरकार अमेरिका और चीन के बीच झूलती विदेश नीति चला रही है? एक ओर चीन, जो पाकिस्तान का समर्थन करता है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के साथ दोस्ती की कोशिशें। तो सवाल उठता है—क्या “हिंदी-चीनी भाई-भाई” का नारा फिर लौट रहा है?