भारतीय किसान बर्बाद होंगे? कपास आयात पर सरकार का बड़ा कदम
मोदी सरकार ने कपास आयात पर 2025 तक ड्यूटी फ्री कर दिया है। सरकार कहती है कि यह कदम टेक्सटाइल उद्योग को बचाने के लिए है, लेकिन किसान संगठनों का आरोप है कि यह फैसला अमेरिकी दबाव में लिया गया और इसका सबसे बड़ा नुकसान भारतीय किसानों को होगा। क्या सचमुच यह व्यापारिक निर्णय है या राजनीतिक समझौता? देखिए पूरी चर्चा Satya Hindi पर।