272 नामचीन लोग राहुल गांधी पर क्यों टूट पड़े? बड़ा पॉलिटिकल ऑपरेशन?
राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों के बीच अचानक 272 नामचीन हस्तियाँ- पूर्व जज, पूर्व RAW चीफ, राजनयिक और रिटायर्ड अफसर- उनके ख़िलाफ़ चिट्ठी जारी करके मैदान में उतर आए। क्या यह महज़ इत्तेफ़ाक है या BJP की कोई बड़ी राजनीतिक रणनीति? ‘272 लेटर ब्रिगेड’ का बीजेपी से क्या कनेक्शन रहा है और बिहार नतीजों के बाद इसकी टाइमिंग क्या संकेत देती है?