नीतीश को सीएम बनाकर BJP क्या खेल रही है? असली कहानी बाहर!
बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले सबसे बड़ा सवाल- बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री क्यों बनाया? क्या यह नीतीश के लिए ‘शह’ है या बीजेपी की कोई मजबूरी? वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ‘आशुतोष की पैनी नज़र’ में बता रहे हैं बीजेपी की असफल रणनीति, नीतीश के बारे में छुपे संकेत और इस फैसले के पीछे की सियासत।