क्या योगी मोदी के खिलाफ NDA दलों को भड़का रहे?
यूपी में जो बवाल है उसका क्या निदान है ? क्यों योगी ने जारी किया जेडीयू की आलोचना के बाद मुज़फ़्फ़रनगर आदेश ? क्या वो मोदी के खिलाफ जेडीयू और आरएलडी को Provoke कर रहे है ? कब तक चलेंगे मोदी और उनकी सरकार और कब तक सरकार को समर्थन देंगे नीतीश नायडू मुज़फ़्फ़रनगर जैसे फ़ैसलों के बाद ? आशुतोष ने मोदी सरकार की कार्य प्रणाली पर दो किताब लिखने वाले और कांग्रेस के पूर्व नेता संजय झा से बात की ।