नीतीश बीजेपी को इस चक्रव्यूह में घेर फंसा पाएंगे?
लोकसभा के चुनाव 2024 में होंगे । बिहार में बीजेपी का सामना करने के लिये क्या है नीतीश की रणनीति ? क्या नीतीश चाहते हैं कि बीजेपी को चक्रव्यूह में घेर लिया जाये और लोकसभा के साथ विधानसभा का चुनाव करा लिया जाये ? आशुतोष के साथ चर्चा में संतोष सिंह, सतीश के सिंह, प्रेम कुमार मणि और अभिषेक कुमार ।