‘तालिबान पर राजनीति बंद करें पीएम मोदी’
यशवंत सिन्हा वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री थे । अफ़ग़ानिस्तान गये थे । तालिबान के मसले पर आशुतोष ने उनसे बात की । उनका कहना है कि भारत सरकार को तालिबान से बात जारी रखनी चाहिये । देश में तालिबान की आड़ में राजनीति देशहित के ख़िलाफ़ है और मोदी जी को इसे रोकना चाहिये ।