योगी और मोदी के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं!
तीन कृषि कानून वापस लेने के एलान पर किसानों को भरोसा नही है .इसे संसद में वापस लिया जाए दूसरे एमएसपी की गारंटी मिले और लखीमपुर कांड के खलनायक मंत्री को हटाया जाए .यह मांग लखनऊ में किसान पंचायत में की गई .ऐसे में योगी और मोदी के लिए आगे का रास्ता फिलहाल आसान तो नही दिखता है