योगी सरकार के नोटिस पर क्या बोलीं नेहा राठौर?
- वीडियो
- |

- |
- 1 Mar, 2023

मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का कहना है कि योगी सरकार के नोटिस से डरी नहीं हैं और न ही डरेंगी। आज के भारत में वे घुटन महसूस करती हैं। वे मानती हैं कि असली लोकगायक वह है जो सत्ता से सवाल पूछता है। उनके मुताबिक सत्ता की चाटुकारिता करने वाले गायकों को लोकगायक कहलाने का कोई हक़ नहीं है। पेश है उनसे डॉ. मुकेश कुमार की बातचीत-



























