संवेदनहीनता किसी भी समाज की बेहतर अवस्था नहीं है, ख़ासतौर पर ऐसे माहौल में जब किसी की जान चली गई हो। पुरुष हो या महिला या फिर किसी अन्य समुदाय से संबंधित कोई व्यक्ति, सभी के लिए जीवन, सबसे महत्वपूर्ण बात है और इसे किसी भी हालत में संरक्षित रखना ही चाहिए। आगरा में टीसीएस कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने फाँसी लगाकर जान दे दी। फाँसी लगाने से पहले उसने इसका वीडियो भी बनाया और अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया।