पॉण्डिचेरी यूनिवर्सिटी के ‘डिपार्टमेंट ऑफ़ परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स’ के अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है। विद्यार्थियों के ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। ‘हिंदू’ अख़बार के मुताबिक़ स्थानीय पुलिस ने भी उनके ख़िलाफ़ स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। विद्यार्थियों के ख़िलाफ़ हिंसक प्रचार चलाया जा रहा है। महिला विद्यार्थियों को परिसर छोड़कर अपने घर जाने को मजबूर होना पड़ा है क्योंकि उनको यौन हिंसा की धमकियाँ दी जा रही हैं।