अमरीका में उच्च शिक्षा संस्थानों पर डॉनल्ड ट्रम्प के हमले के बाद भारत के कुछ हलकों में काफी उत्साह और उत्तेजना देखी आ रही है। दूसरे की आपदा अपने लिए अवसर है, इस सिद्धांत को मानने वाले सोच रहे हैं कि अमरीकी विश्वविद्यालयों के अमरीकीकरण के अभियान के कारण जो श्रेष्ठ अध्यापक इस्तीफ़ा दे रहे हैं, उन्हें भारत बुलाया जा सकता है। ख़ासकर भारतीय मूल के अध्यापकों और शोधकर्ताओं को।
भारत हो या अमरीका, संकीर्ण राष्ट्रवाद उच्च शिक्षा को ऐसे डुबो रहा है
- वक़्त-बेवक़्त
- |

- |
- 27 Oct, 2025


ट्रम्प की राष्ट्रवादी नीतियाँ अमेरिकी विश्वविद्यालयों पर इतना असर डाल रही हैं कि शिक्षक इस्तीफ़े दे रहे हैं। शैक्षणिक आज़ादी कम हो रही है। इससे भारत के राष्ट्रवादियों में उम्मीद जगी है कि वहां वाले यहां पढ़ाने आएंगे। लेकिन स्तंभकार अपूर्वानंद कुछ तल्ख हक़ीकत बता रहे हैं।


























