अमरीका में उच्च शिक्षा संस्थानों पर डॉनल्ड ट्रम्प के हमले के बाद भारत के कुछ हलकों में काफी उत्साह और उत्तेजना देखी आ रही है। दूसरे की आपदा अपने लिए अवसर है, इस सिद्धांत को मानने वाले सोच रहे हैं कि अमरीकी विश्वविद्यालयों के अमरीकीकरण के अभियान के कारण जो श्रेष्ठ अध्यापक इस्तीफ़ा दे रहे हैं, उन्हें भारत बुलाया जा सकता है। ख़ासकर भारतीय मूल के अध्यापकों और शोधकर्ताओं को।