प्रोफ़ेसर कृष्ण कुमार ने इसलामोफ़ोबिया शब्द के इस्तेमाल को ग़लत बताया। उनका कहना है कि यह शब्द उस मनोवृत्ति को व्यक्त नहीं करता जो अभी पूरी दुनिया में अलग-अलग रूप में प्रकट हो रही है और मुसलमान जिसका निशाना बन रहे हैं।
कहीं आप भी इसलामोफ़ोबिया से ग्रसित तो नहीं?
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 25 Mar, 2019

मुसलमान विरोध का एक बड़ा स्रोत बहुसंख्यकवादी विचार है। वह मुसलमान के ख़िलाफ़ घृणा, घिन का बाक़ायदा प्रचार करता है। ऐसा करके उसे एक मुसलमान विरोधी हिंदू का गठन करने में आसानी होती है। यह बहुसंख्यकवादी हिंदू है जो ख़ुद को प्रतिमान मानता है।