ममता बनर्जी की पार्टी में घमासान क्यों मचा है? ऐसा घमासान कि ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को यह सफ़ाई देनी पड़ रही है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा है कि वह टीएमसी के भीतर के 'गद्दारों' को बेनकाब करना जारी रखेंगे। तो सवाल है कि आख़िर ममता बनर्जी की पार्टी में ऐसा क्या हुआ है कि पार्टी में 'गद्दारी' की नौबत आन पड़ी? वह भी पश्चिम बंगाल में चुनाव से एक साल पहले।