ममता बनर्जी की पार्टी में घमासान क्यों मचा है? ऐसा घमासान कि ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को यह सफ़ाई देनी पड़ रही है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा है कि वह टीएमसी के भीतर के 'गद्दारों' को बेनकाब करना जारी रखेंगे। तो सवाल है कि आख़िर ममता बनर्जी की पार्टी में ऐसा क्या हुआ है कि पार्टी में 'गद्दारी' की नौबत आन पड़ी? वह भी पश्चिम बंगाल में चुनाव से एक साल पहले।
अभिषेक बनर्जी टीएमसी छोड़कर क्या बीजेपी में शामिल होंगे? जानें वह क्या बोले
- पश्चिम बंगाल
- |
- 27 Feb, 2025
क्या अभिषेक बनर्जी टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं? इस राजनीतिक अटकल पर खुद अभिषेक बनर्जी ने क्या कहा और इसके पीछे की सच्चाई क्या है, जानें पूरी ख़बर।

अभिषेक बनर्जी कोलकाता में टीएमसी पार्टी के एक सम्मेलन में बोल रहे थे। तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की ख़बरों का खंडन करते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अपने दलबदल की अफवाह फैलाने वालों पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया।