भारत में मौजूदा समय में सबसे बड़ा संकट क्या है? इस सवाल का जवाब नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि इस समय भारत के सामने सबसे बड़ा संकट 'राष्ट्र के पतन' का है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि वह देश में असाधारण विभाजन देख रहे हैं। उन्होंने हालिया गिरफ़्तारियों के तौर-तरीक़ों पर सवाल उठाए। इसके साथ ही नफ़रत के माहौल और उदयपुर कांड को लेकर चिंता जताई।