पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में बाढ़ और भूस्खलन की तबाही के बीच एक हिंसा की घटना ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। नागराकाटा क्षेत्र में बीजेपी के मालदा उत्तर से दो बार के सांसद और आदिवासी नेता खगेन मुर्मू पर कथित तौर पर पथराव और हमले की घटना घटी, जहाँ वे बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित करने और बचाव कार्यों में मदद के लिए पहुँचे थे। मुर्मू को सिर पर गंभीर चोटें आईं और खून से लथपथ हो गए, जबकि बीजेपी विधायक शंकर घोष के वाहन को तोड़फोड़ का निशाना बनाया गया। बीजेपी ने इस घटना का पूरा दोष सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी पर लगाते हुए इसे 'जंगल राज' बताया है। टीएमसी ने बीजेपी पर घटना पर राजनीतिक करने का आरोप लगाया है।