कलकत्ता हाईकोर्ट ने राशन घोटाले के आरोपी शाहजहां शेख से जुड़े एक अहम मामले को जांच मंगलवार को सीबीआई को सौंप दी है। यह मामला छापेमारी करने आये ईडी अधिकारियों पर हमला करने का है। इसमें आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और उनके लोगों ने छापेमारी के लिए आए ईडी के अधिकारियों पर हमला किया था। हाईकोर्ट ने शाहजहां शेख की हिरासत भी सीबीआई को देने का निर्देश दिया है।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी टीम पर हमले से जुड़ा शाहजहां शेख का केस सीबीआई को दिया
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025

कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने मंगलवार को यह आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने राज्य पुलिस से कहा है कि इस मामले से जुड़े सभी कागजात तुरंत सीबीआई को सौंप दिए जाएं।

फाइल फोटो




























