इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की सदस्यता निलंबित कर दी है। संदीप घोष उस समय संस्थान के प्रमुख थे जब एक प्रशिक्षु डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या-बलात्कार की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना के बाद उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है।