पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच अनबन की ख़बरें मीडिया के गलियारों में तैर रही हैं। इसके बाद ममता बनर्जी ने पार्टी के बड़े नेताओं की एक बैठक शनिवार को बुलाई है।
क्या ममता बनर्जी और उनके भतीजे में अनबन चल रही है?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 12 Feb, 2022
टीएमसी में ममता बनर्जी ही सर्वेसर्वा हैं। ऐसे में अभिषेक बनर्जी का ममता की रजामंदी के बिना पार्टी में ‘एक व्यक्ति एक पद’ की नीति को लागू कर पाना आसान नहीं होगा।

अभिषेक बनर्जी चाहते हैं कि पार्टी में ‘एक व्यक्ति एक पद’ की नीति को लागू किया जाए। टीएमसी के कई वरिष्ठ नेता दो पदों पर हैं और इसे लेकर अभिषेक बनर्जी ने विरोध जताया है। अभिषेक कोलकाता की डायमंड हार्बर सीट से सांसद हैं और ऐसा माना जाता है कि वही ममता बनर्जी के राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगे।
चुनावी रणनीतिकार और पश्चिम बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी के लिए चुनावी ताना-बाना बुनने वाले प्रशांत किशोर ममता बनर्जी और अभिषेक के बीच में फंस गए हैं।