पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव से पहले हिंसा की आशंका जताई है। उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी 17 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले राज्य में 'दंगे भड़काएगी'। ममता बनर्जी एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रही थीं। 17 अप्रैल को ही रामनवमी भी है। पिछले कुछ वर्षों में रामनवमी पर कई बार कई जगहों से हिंसा की ख़बरें आती रही हैं।
चुनाव के पहले चरण से पूर्व बीजेपी दंगा कराएगी: ममता बनर्जी
- पश्चिम बंगाल
- |
- 8 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले आख़िर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा की आशंका क्यों जताई है? क्या रामनवमी पर फिर से किसी तरह के बवाल होने का अंदेशा है?

ममता बनर्जी ने ये आशंका रविवार को तब जताई जब वह पुरुलिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने राज्य में रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक घटनाएं होने की आशंका को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को रामनवमी है, इस दौरान आप लोग रैली का आयोजन करें, लेकिन किसी भी तरह के दंगे में शामिल न हों।