loader

नूपुर विवाद: पाप बीजेपी ने किया, लोग इसे भुगतेंगे- ममता बनर्जी

बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा की गई टिप्पणियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल में मुसलिम समुदाय सड़कों पर है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के पीछे कुछ राजनीतिक दलों का हाथ है। उन्होंने कहा है कि जो पाप बीजेपी ने किया है उसका अंजाम लोगों को क्यों भुगतना चाहिए।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मुसलिम समुदाय के लोग शुक्रवार को सड़क पर उतर आए थे और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई थी। शनिवार को भी उन्होंने प्रदर्शन किया। 

हावड़ा जिले में प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर सड़कों और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था। इसे देखते हुए राज्य में कई जगहों पर ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कई जगहों पर उन्हें डायवर्ट कर दिया गया।

ताज़ा ख़बरें

ममता ने कहा कि वह पहले भी कह चुकी हैं कि हावड़ा में हो रही हिंसक घटनाओं के पीछे कुछ राजनीतिक दलों का हाथ है और वह दंगा भड़काना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार करने की मांग 

बता दें कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भारत के कई विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी की है। इस मामले में इस्लामिक मुल्कों के जोरदार विरोध के बाद बीजेपी ने नवीन जिंदल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था जबकि नूपुर शर्मा को निलंबित किया गया था। लेकिन मुसलिम समुदाय की मांग है कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

प्रशासन ने हालात को देखते हुए 15 जून तक सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। इसके साथ ही हावड़ा जिले में इंटरनेट सेवाओं को 13 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है।

आर्मी बुलाने की मांग 

बीजेपी ने राज्य में आर्मी को तैनात करने की मांग की है। बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल में पार्टी के दफ्तरों पर हुए हमले के वीडियो को ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि यह टीएमसी के समर्थित गुंडों की हिंसा है और उन्होंने दुकानों और घरों में भी आग लगाई है। 

पश्चिम बंगाल से और खबरें

बता दें कि पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को प्रयागराज से लेकर देवबंद, सहारनपुर, लखनऊ सहित कई शहरों में मुसलिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए थे और उन्होंने बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की थी। 

इस दौरान प्रयागराज में जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ था। इसके अलावा बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में भी मुसलिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें